नवा रायपुर, 2 अगस्त 2025: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए राज्य की सभी कालोनियों में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-12, फेस-1 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण सुरक्षा को सामाजिक आंदोलन का रूप देना है, जहाँ प्रत्येक नागरिक अपनी माँ के नाम एक पौधा रोपकर प्रकृति के प्रति भावनात्मक जुड़ाव बनाए।
कार्यक्रम में गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री अनुराग सिंह देव, आयुक्त श्री अवनीश शरण (आईएएस), अपर आयुक्तगण श्री हर्ष कुमार जोशी, श्री अजीत पटेल, श्री एम.डी. पनारिया, श्री एस.के. भगत, श्री एच.के. वर्मा, मुख्य संपदा अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, मुख्य लेखा अधिकारी श्री पी के सोनवानी, उपायुक्त श्री बी.बी. सिंह, श्री प्रजापति, श्री विनोद कुमार गहरवार, आर्किटेक्ट श्री सी.एल. डोले, कार्यपालन अभियंता, मंडल के अधिकारी-कर्मचारी, नवा रायपुर कॉलोनी के सम्माननीय रहवासी एवं अन्य गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

- मंडल अध्यक्ष श्री अनुराग सिंह देव ने इस अवसर पर कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की इस प्रेरणादायक पहल से जुड़कर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने यह संदेश दिया है कि हर नागरिक पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभा सकता है। हम अपनी सभी परियोजनाओं में हरियाली को प्राथमिकता दे रहे हैं।
आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने वृक्षारोपण अभियान की सराहना करते हुए कहा, वृक्ष ही जीवन का आधार हैं और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत प्रभावी साधन है। प्रधानमंत्री जी की ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पहल के माध्यम से जो भावनात्मक और पर्यावरणीय जागरूकता फैल रही है, वह प्रशंसनीय है। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूँ कि वे अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर हरित छत्तीसगढ़ की दिशा में अपना योगदान दें।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा सेक्टर-12, फेस-1 में विभिन्न आय वर्ग के 450 आवासों का निर्माण कर हितग्राहियों को आबंटित किया जा चुका है। वहीं फेस-2 में 348 स्वतंत्र भवन और 704 फ्लैट्स का निर्माण प्रस्तावित है, जिनका विक्रय हेतु पंजीयन वर्तमान में जारी है।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में नवा रायपुर कॉलोनी के निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने-अपने माँ के नाम पर पौधे लगाकर* कार्यक्रम को भावनात्मक और सामाजिक सफलता प्रदान की।
मंडल द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक गंभीर प्रयास है, बल्कि समाज में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना को भी सुदृढ़ करता है।