PSC Coaching , बिलासपुर। शहर में पीएससी कोचिंग से जुड़े एक छात्र का नाम सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है। युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो बनाने तथा बाद में ब्लैकमेल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में पीएससी कोचिंग सेंटर के एक स्टूडेंट को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामला सामने आने के बाद कोचिंग संस्थानों और छात्र-छात्राओं के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है।
Road Accident : शराब पार्टी बनी मौत की वजह, सड़क हादसे में युवक-युवती की दर्दनाक मौत
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक बिलासपुर में रहकर पीएससी की कोचिंग कर रहा था। इसी दौरान उसकी पहचान एक युवती से हुई। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और आरोपी ने प्रेम संबंध का भरोसा दिलाकर युवती को अपने झांसे में ले लिया। आरोप है कि इस दौरान उसने युवती की निजी तस्वीरें और वीडियो बना लिए।
कुछ समय बाद युवक का रवैया बदल गया और वह उन्हीं तस्वीरों व वीडियो के आधार पर युवती को ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी कथित रूप से वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती पर दबाव बनाता रहा, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गई। लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर आखिरकार युवती ने हिम्मत जुटाकर सिटी कोतवाली थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। फिलहाल मामले में अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस सभी तथ्यों की गहराई से जांच कर रही है।
सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है कि युवती के बयान और डिजिटल साक्ष्यों की जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है।


