रायपुर, 2 जनवरी 2026 – राजधानी रायपुर में नगर निगम प्रशासन ने नए साल के आगाज के साथ ही अपनी तिजोरी भरने की कवायद तेज कर दी है। निगम आयुक्त विश्वदीप द्वारा वर्ष 2026 के लिए निर्धारित 400 करोड़ रुपये के महत्वाकांक्षी टैक्स वसूली लक्ष्य को पूरा करने के लिए राजस्व अमला अब ‘एक्शन मोड’ में नजर आ रहा है। 31 दिसंबर तक करीब 100 करोड़ की वसूली के बाद, अब शेष 300 करोड़ रुपये के लिए बड़े बकायादारों की घेराबंदी शुरू हो गई है।
लिटिल फ्लावर स्कूल को अल्टीमेटम: 2 करोड़ का टैक्स बकाया
नगर निगम जोन-5 ने पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल को एक कड़ा नोटिस जारी किया है। जानकारी के अनुसार, डीडीनगर स्थित इस स्कूल पर वर्ष 2016-17 से अब तक का 2 करोड़ 1 लाख 19 हजार 159 रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। जोन कमिश्नर ने स्कूल प्रबंधन को एक सप्ताह के भीतर पूरी राशि जमा करने का अल्टीमेटम दिया है। निगम ने स्पष्ट किया है कि जीआईएस (GIS) सर्वे के बाद यह टैक्स निर्धारित किया गया है और अब इसमें किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बिजली कंपनी (CSPDCL) पर भी करोड़ों की देनदारी
टैक्स वसूली की इस रडार पर केवल निजी संस्थान ही नहीं, बल्कि सरकारी विभाग भी हैं। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) को तीन सबस्टेशन का टैक्स न पटाने पर 1 करोड़ 11 लाख रुपये का नोटिस थमाया गया है।
-
डीडीनगर सबस्टेशन: वर्ष 2000 से बकाया।
-
ईदगाहभाठा सबस्टेशन: 2009-10 से बकाया।
-
भाठागांव सबस्टेशन: 2004-05 से बकाया।
ब्याज माफी को लेकर निगम और बिजली कंपनी के बीच खींचतान जारी है। निगम अधिकारियों का तर्क है कि जब बिजली बिल समय पर न भरने पर कंपनी अधिभार वसूलती है, तो निगम टैक्स पर ब्याज क्यों छोड़े?


