Raipur Female Policeman , रायपुर। राजधानी रायपुर से एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां एक महिला पुलिसकर्मी के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा है। पुरानीबस्ती थाना पुलिस ने दिल्ली निवासी एक युवक के खिलाफ मैट्रिमोनी साइट शादी डॉट कॉम के माध्यम से दोस्ती कर भरोसा जीतने, फिर अंतरंग तस्वीरें लेकर ब्लैकमेल करने और दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है।
Raipur Female Policeman : रायपुर में शर्मनाक वारदात, महिला पुलिसकर्मी बनी शोषण का शिकार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता महिला आरक्षक ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पहचान कुछ समय पहले शादी डॉट कॉम पर आरोपी से हुई थी। आरोपी ने खुद को शादी के इच्छुक और भरोसेमंद व्यक्ति के रूप में पेश किया। बातचीत के दौरान दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और आरोपी ने शादी का झांसा देकर महिला का विश्वास जीत लिया।

आरोप है कि इसी दौरान आरोपी ने महिला से निजी बातचीत के दौरान उसकी कुछ अंतरंग तस्वीरें हासिल कर लीं। बाद में आरोपी ने इन्हीं तस्वीरों के आधार पर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर उस पर दबाव बनाया और फिर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

महिला पुलिसकर्मी का आरोप है कि आरोपी लंबे समय तक उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा और शादी का झूठा आश्वासन देकर उसका शोषण करता रहा। जब पीड़िता ने आरोपी के दबाव से बाहर निकलने और विरोध करने की कोशिश की, तब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुरानीबस्ती पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी फिलहाल दिल्ली का रहने वाला है और उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस से भी संपर्क किया गया है।


