Raipur Fraud , रायपुर। शहर के फाफाडीह क्षेत्र के पास एक बड़े कारोबारी के साथ 2 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ओडिशा के कारोबारी को शेयर मार्केट में निवेश पर भारी मुनाफे का झांसा देकर ठगों ने उसके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है और ठगी का मामला दर्ज किया है।
Raipur Fraud : रायपुर में फाफाडीह के पास कारोबारी से 2 करोड़ की ठगी का खुलासा

जानकारी के अनुसार, कारोबारी को मैसेंजर प्लेटफॉर्म पर एक ग्रुप से जोड़ा गया, जहां शेयर मार्केट और निवेश से संबंधित जानकारियां शेयर की जाती थीं। शुरुआती तौर पर कारोबारी ने इस ग्रुप के भरोसे 1 लाख रुपए का निवेश किया। इसके कुछ समय बाद उसे 13 लाख रुपए का मुनाफा दिखाया गया, जिससे कारोबारी पूरी तरह झांसे में आ गया और ठगों पर विश्वास कर लिया।

ठगों ने इसके बाद कारोबारी को 2 करोड़ रुपए निवेश करने का लालच दिया और दावा किया कि पांच दिन में 40 लाख रुपए का मुनाफा मिलेगा। इस झांसे में आकर कारोबारी ने 2 करोड़ रुपए का निवेश किया। इसके लिए उसे रायपुर बुलाया गया और फाफाडीह के पास ठगों ने नकद रकम हड़प ली। कारोबारी रकम देने के बाद वहां से वापस चला गया।

हालांकि, इसके बाद न तो उसे कोई मुनाफा मिला और न ही उसका मूल निवेश वापस आया। जब कारोबारी ने ठगों से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। इससे स्पष्ट हो गया कि यह पूरी योजना धोखाधड़ी पर आधारित थी।

पुलिस ने कारोबारी की शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ठगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है। उन्होंने निवेश करते समय सतर्क रहने की भी चेतावनी दी है और लोगों से कहा है कि किसी भी अनजान ग्रुप या व्यक्ति के भरोसे बड़े निवेश करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल करें।


