रायपुर : पति-पत्नी के अपहरण का मामला सामने आया है, पीड़ित पक्ष ने राहुल डहरिया नाम पर युवा पर अपहरण करने का आरोप लगाया है। शिकायत पत्र के अनुसार अपहरण की वारदात 20 फरवरी को हुई है। पूरा मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है। शिकायतकर्ता सरजू राम निषाद ने बताया कि भतीजा रामजी निषाद की पत्नी उत्तरा बाई निषाद जनपद क्षेत्र क्र. 5 ग्राम बिलाडी जनपद पंचायत से जनपद सदस्य के रूप मे निर्वाचित हुई है जिसे राहुल डहरिया निवासी ग्राम अमसेना द्वारा 20/02/2025 को रात्रि लगभग 12 से 1 के बीच घर मे जबरदस्ती प्रवेश कर कही अज्ञात स्थान में ले गया है।
छत्तीसगढ़: सेंट्रल जेल में कैदियों ने किया महाकुंभ स्नान, आध्यात्मिक शुद्धि का मिला अवसर…