रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने नगर निगम जोन 3 के शंकर नगर जलागार परिसर स्थित कार्यालय पहुंचकर जोन के तहत आने वाले सभी 7 वार्डों में रहवासियों को जलप्रदाय व्यवस्था को लेकर आवश्यक बैठक ली.

CG Breaking News: Jindal कोल माइंस में बड़ा हादसा, विस्फोट से एक मजदूर की मौत, दो घायल

महापौर मीनल चौबे ने बैठक जल कार्य विभाग अध्यक्ष संतोष सीमा साहू, जोन 3 जोन अध्यक्ष साधना प्रमोद साहू, वार्ड पार्षद सर्वश्री राजेश कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार वर्मा, कैलाश बेहरा, पुष्पा रोहित साहू, महेश कुमार ध्रुव, जोन 3 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता सुशील मोडेस्टस, कार्यपालन अभियंता जल नर सिंह फरेन्द्र, सहायक अभियंता योगेश कडु, नरेश साहू, उप अभियंताओं की उपस्थिति में लेकर नगर निगम जोन 3 के जल विभाग के कार्यों और गर्मी में रहवासियों को जल आपूर्ति पर जानकारी ली और समीक्षा करते हुए जोन 3 जोन कमिश्नर को जोन में वार्डों से गर्मी में प्राप्त हो रही रहवासियों की पेयजल सम्बन्धी सभी जन समस्याओं और जन शिकायतों का शत- प्रतिशत संख्या में सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है.

रायपुर SSP ने ट्रैफिक जवानों को बांटे पानी बॉटल और इलेक्ट्रॉल पाउडर
महापौर मीनल चौबे ने इस दौरान नगर निगम जोन 3 कार्यालय में जल समस्या लेकर पहुंचे रहवासियों से उनकी जल समस्या ध्यानपूर्वक सुनी और जोन कमिश्नर को तत्काल रहवासियों की जल समस्या का समाधान करने निर्देशित किया.