RAIPUR NEWS : रायपुर। भारत गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री की 60वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में राजधानी के जी.ई. मार्ग स्थित शास्त्री चौक में उनकी प्रतिमा के समक्ष सादर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर निगम जोन क्रमांक-4 के सहयोग से हुए इस संक्षिप्त आयोजन में महापौर मीनल चौबे ने समस्त नगरवासियों की ओर से शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्य अवतार भारती बागल, संतोष सीमा साहू, खेम कुमार सेन, जोन-4 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, नवयुवक और आमजन उपस्थित रहे।
इधर राजधानी रायपुर में आत्महत्या का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के न्यू राजेंद्र नगर स्थित डॉल्फिन कॉलोनी में एक युवक ने बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के रीवा निवासी असलम अंसारी (27 वर्ष) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर आत्महत्या का यह दूसरा मामला है।
वहीं नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग ने डेयरी में गंदगी और प्रदूषण की जनशिकायत पर त्वरित कार्रवाई की है। नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के आदेश तथा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही और जोन क्रमांक-2 के जोन कमिश्नर डॉ. आर. के. डोंगरे के निर्देश पर जोन-2 स्वास्थ्य अधिकारी रवि लवनिया के नेतृत्व में टीम ने रमण मंदिर वार्ड क्रमांक 12 के फाफाडीह क्षेत्र में संचालित महामाया डेयरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आवासीय क्षेत्र में गंदगी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
राजधानी रायपुर में एक ओर जहां श्रद्धांजलि और प्रशासनिक सख्ती देखने को मिली, वहीं आत्महत्या की घटनाओं ने शहर को झकझोर कर रख दिया है।


