रायपुर : कबीर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिंग रोड नंबर 02, लोहा बाजार के पास लापरवाही से वाहन खड़े करने के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस घटना में पांच चालकों के खिलाफ थाना कबीर नगर पुलिस ने कार्रवाई की. सभी चालकों ने अपने वाहनों को सड़क पर बेतरतीब ढंग से पार्क कर छोड़ दिया था, जिससे आम लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हुई और दुर्घटना की आशंका बनी रही. पुलिस ने इन 5 ट्रक चालकों की कुल जब्ती 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की आंकी है.

मुर्शिदाबाद हिंसा: जाफराबाद में हिंदुओं के ज्यादातर दुकान-मकान जले, मंदिर भी तहस-नहस

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि रिंग रोड नंबर 2 पर कई वाहन सड़क पर खड़े हैं, जिससे ट्रैफिक बाधित हो रहा है. जिसके बाद तत्काल टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच में पाया गया कि वहां कई वाहनों के चालकों ने लापरवाही बरती. जिसके बाद पुलिस ने ट्रेलर (Trailer) क्रमांक GJ 12 BY 8464: चालक मकसूद अली (27 वर्ष, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश), ट्रक (Truck) क्रमांक CG 30 A 6999: चालक अनिल कुमार यादव (32 वर्ष, कबीर नगर, रायपुर, छ.ग.), ट्रक क्रमांक CG04PX9180: चालक संतोष ठाकुर (38 वर्ष, जगदलपुर, छ.ग.), ट्रक कंटेनर (Container Truck) क्रमांक KA13D3914: चालक कीर्तन (30 वर्ष, आसन, कर्नाटक), ट्रक क्रमांक KA41C4591: चालक आदर्श डी (23 वर्ष, तुमकुर, कर्नाटक). के खिलाफ कार्रवाई की.

छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नए अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने संभाला पदभार
पुलिस ने इस ट्रक चालकों के खिलाफ धारा 285 बीएनएस के तहत लापरवाही से मार्ग अवरुद्ध करने का मामला दर्ज किया गया. चूंकि यह जमानती अपराध (Bailable Offense) है, सभी चालकों को मौके पर जमानत मुचलके (Bail Bond) पर रिहा कर दिया गया.