रायपुर : गुरुवार की रात 7 नकाबपोश डकैतों ने परिवार पर पिस्टल और तलवार अड़ाकर 6 लाख की डकैती की है। वारदात से पहले डकैतों ने परिवार के कुछ लोगों के हाथ-पैर बांध दिए थे। इसके बाद कैश और जेवर लेकर भाग निकले। मामला खरोरा थाना क्षेत्र के केवरादीह गांव का है।

Chhattisgarh News : रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए पटवारी और बाबू, ACB ने किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे। दरवाजे पर लगी कुंडी टूटी हुई थी। कुंडी की जगह रस्सी बंधी थी। रस्सी काटकर अंदर आए और घर के मुखिया पर बंदूक तान दी। पैसे और गहने का ठिकाना पूछने के बाद बंधक बना लिया।
पीड़ित ने बताया कि अचानक उनके कमरे में 2-3 लोग आ गए। हाथ में तलवार, बंदूक और चाकू लिए थे। गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। वे लोग कहने लगे सभी चुप रहो, चुप रहो। चिल्लाना मत बोलकर तलवार से मारने लगे, जिसको हम लोगों ने हाथ अड़ाकर रोका।