रायपुर 18.12.2025. आज राधा कृष्ण मंदिर के हाल मे सिद्धार्थ चौक से लेकर संतोषी नगर चौक मुख्य मार्ग के व्यवसायी और रहवासी उपस्थित हुए,जिसमे सुभाष तिवारी,भूतपूर्व पार्षद और वर्तमान पार्षद उपस्थित थे। इस मीटिंग का उद्देश्य रोड के चौड़ीकरण से सम्बंधित था, अभी कुछ दिनों से इस मार्ग में नाप जोख चल रही है जिसके कारण यहां के लोग चिंतित है, कि कहीं उनका आशियाना न उजाड़ दिया जाय या रोजी रोटी न छिन जाय, क्योकि उनका और उनके परिवार की रोजी रोटी की व्यवस्था उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठान से ही होती है। वैसे कुछ दिन पहले भी नाप जोख हुई थी और यह खबर फैलाई गई कि गौरव पथ का निर्माण बूढ़ापारा से लेकर संतोषी नगर चौक तक बनेगी,,फिर उसे बूढ़ापारा से पचपेड़ी नाका तक फाइनल कर दिया गया जिससे यहां के लोगो की चिंता खत्म हो गई, परंतु अब इस नाप जोख ने पुनः वही स्थिति निर्मित हो गई है। सुभाष तिवारी का कहना है कि कलेक्टर महोदय के आदेश से 1 समिति बनाई गई है इस समिति के द्वारा सरकारी जमीन का सर्वे किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य रोड चौड़ी करण है। उनका यह भी कहना है कि इस रोड में किसी प्रकार का जाम नही लगता है फिर भी रोड चौड़ीकरण के नाम पर लोगां की रोजी रोटी पर लात क्यो मारी जा रही है,रायपुर में ऎसे कई मार्ग है जो आज तक चौड़ीकरण होने के लिए मुह ताक रहे है जिनमे फूल चौक से तात्या पारा, सदर बाजार आदि है, उन्हें आज तक क्यो नही किया गया।
उनका यह भी कहना है कि भविष्य में 1 समिति का गठन किया जाएगा साथ ही जन प्रतिनिधि ,विधायक, सांसद आदि से मुलाकात कर निवेदन किया जाएगा, ताकि लगभग 400 से ज्यादा परिवारों की रोजी रोटी न छीनी जा सके। इसके बाद भी अगर इसे रोका नहीं गया तो कोर्ट जायेंगे या धरना प्रदर्षन भी करना पड़ा तो करेंगें। भविष्य में क्या योजना होगी यह बाद में ही पता चल पाएगा।


