पटना। बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव हुआ है। राजद प्रमुख लालू यादव ने सीजीएसटी कमिश्नर एवं निर्वाचन आयोग के नोडल अधिकारी विजय सिंह यादव की पत्नी डा. करिश्मा यादव को सारण जिले के परसा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का सिंबल प्रदान किया है।

Daamaad hatyaakaand : दामाद ने ससुर पर फेंका बम, ससुर की मौत, सास गंभीर रूप से घायल

करिश्मा यादव, तेजप्रताप यादव की साली और पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “मैं राजद में किसी लालच से नहीं आई हूं, बल्कि तेजस्वी और तेजप्रताप के नेतृत्व में काम करने आई हूं। हर किरदार निभाने के लिए तैयार हूं। लालू परिवार मेरे लिए परिवार के समान है।”

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि करिश्मा यादव का नामांकन परसा क्षेत्र में राजद की पकड़ मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है। उनका कहना है कि उनके लिए लालू और दारोगा राय आदर्श और मार्गदर्शक हैं।