Road Accident , बिलासपुर। जिले में लापरवाही और नशे की कीमत एक युवक और युवती को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। शराब पार्टी के बाद घूमने निकले दोस्तों की मस्ती कुछ ही पलों में मौत की पार्टी में तब्दील हो गई। तेज रफ्तार कार के भीषण हादसे में युवक-युवती की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।
Iran Demonstration : ईरान में खूनी दमन खामेनेई के आदेश पर प्रदर्शनकारियों पर गोलियां, 217 की मौत
जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार देर रात की है। कार में सवार चार दोस्त पहले एक जगह शराब पार्टी कर रहे थे। पार्टी के बाद सभी घूमने के लिए कार से निकल पड़े। रात होने के कारण सड़क पर ट्रैफिक कम था, इसी का फायदा उठाकर चालक ने कार की रफ्तार काफी बढ़ा दी। कुछ ही दूरी पर कार अनियंत्रित हो गई और सड़क पार करते हुए सामने से आ रहे एक भारी वाहन से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने जब मलबे में फंसी कार को देखा तो पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त कार की रफ्तार बहुत तेज थी। कार में बैठे सभी लोग शराब के नशे में बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार को तेज गति से जाते हुए और अचानक दुर्घटनाग्रस्त होते देखा जा सकता है। फुटेज देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि थोड़ी सी भी सावधानी बरती जाती तो दो जिंदगियां बच सकती थीं।


