Road Accident , बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। इस मामले में पुलिस ने कार चला रहे युवक नीरज द्विवेदी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा चालक की लापरवाही और शराब के नशे में तेज रफ्तार वाहन चलाने के कारण हुआ।
Road Accident : नशे में कार चलाने से बड़ा हादसा दो युवकों की मौत, चालक पर FIR दर्ज

पुलिस के अनुसार, घटना बीती रात करीब 11:15 बजे की है। नीरज द्विवेदी अपने दोस्तों आनंद चंद्रा, अंशु चंद्रा और हिमांशु राठौर के साथ नेक्सॉन कार (क्रमांक सीजी 12 एयू 0995) से नूतन चौक की ओर जा रहा था। कार की रफ्तार काफी तेज बताई जा रही है। जैसे ही वाहन मोड़ पर पहुंचा, संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क से उतरने लगी। घबराहट में चालक ने अचानक तेज ब्रेक लगाया और स्टीयरिंग को करीब 90 डिग्री तक घुमा दिया, जिससे कार झटके से मुड़कर दूसरी लेन में जा घुसी।

हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान आनंद चंद्रा और अंशु चंद्रा के रूप में हुई है, जबकि चालक नीरज द्विवेदी और हिमांशु राठौर का इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच और मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ है कि चालक शराब के नशे में था। सरकंडा थाना पुलिस ने नीरज द्विवेदी के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, नशे में ड्राइविंग और गैर-इरादतन हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।


