रायपुर। नए साल के जश्न के बीच रायपुर के एक बड़े होटल में उस समय हड़कंप मच गया, जब कारोबारियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। यह घटना लभांडी स्थित होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में बीती रात आयोजित न्यू ईयर पार्टी के दौरान हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात शराब के नशे में कारोबारियों के बीच किसी मामूली बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। पहले लात-घूंसे चले, इसके बाद बेल्ट निकालकर एक-दूसरे पर हमला किया गया। दो गुटों में हुई इस मारपीट के दौरान उनके साथ आई महिलाएं बीच-बचाव करती नजर आईं।
High Protein Vegetarian Food : लोबिया की दाल, कम दाम में ज्यादा प्रोटीन, सेहत का परफेक्ट फॉर्मूला
करीब एक घंटे से अधिक समय तक चले इस हंगामे को होटल मैनेजर और अन्य लोगों की मध्यस्थता के बाद शांत कराया जा सका। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हालांकि, इस मामले में अब तक किसी भी पक्ष द्वारा थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस का कहना है कि यदि शिकायत मिलती है तो मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


