मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में फॉरेंसिक जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में बताया कि आरोपी शरीफुल इस्लाम से बरामद चाकू का टुकड़ा, घटनास्थल से मिला हिस्सा और सैफ की रीढ़ की हड्डी से निकला टुकड़ा एक ही चाकू के हिस्से हैं। यह जानकारी फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की रिपोर्ट में सामने आई है, जिससे आरोपी के खिलाफ केस और मजबूत हो गया है।

पुलिस ने कोर्ट में जमानत का विरोध करते हुए कहा कि यदि आरोपी को जमानत दी गई, तो उसके बांग्लादेश भागने की आशंका है। पुलिस ने यह भी बताया कि चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्द ही कोर्ट में पेश की जाएगी।
वहीं, आरोपी की ओर से दाखिल जमानत याचिका में कहा गया है कि FIR झूठी है और जांच पूरी हो चुकी है, सिर्फ चार्जशीट दाखिल होना बाकी है। इस पर कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 9 अप्रैल तय की है।

गौरतलब है कि 15 जनवरी को सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित घर सतगुरु शरण अपार्टमेंट में चाकू से हमला हुआ था। सैफ को हमले में हाथ, पीठ और रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोटें आई थीं। इसके बाद सैफ खुद अस्पताल पहुंचे थे और इलाज के बाद उन्हें 21 जनवरी को डिस्चार्ज कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो दिन बाद बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था।
पुलिस अब इस केस को जल्द चार्जशीट के जरिए कोर्ट में प्रस्तुत करने की तैयारी कर रही है, ताकि आरोपी को सख्त सजा दिलाई जा सके।