रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज खेले जाने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए दोनों टीमें रायपुर पहुंच चुकी हैं। दोपहर 2:10 बजे चार्टर्ड विमान से दोनों टीमों का आगमन हुआ।
हालांकि, हाल ही में रायपुर में हुए वनडे मैच के दौरान जिस तरह का जबरदस्त उत्साह और भारी भीड़ देखने को मिली थी, वैसा जोश इस बार एयरपोर्ट पर नजर नहीं आया। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच खिलाड़ियों को सीधे होटल के लिए रवाना किया गया।
टीम इंडिया शहर के होटल मैरियट में ठहरी है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम होटल हयात में अपना डेरा डाले हुए है। मैच को लेकर शहर में क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्सुकता बनी हुई है।
इस बार मैच के आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (सीसीए) ने कुछ अहम बदलाव किए हैं। संघ के अनुसार, पहली पारी समाप्त होने के बाद स्टेडियम में किसी भी प्रकार की एंट्री नहीं दी जाएगी। दर्शकों से समय से पहले स्टेडियम पहुंचने की अपील की गई है।


