SIR-2026 रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2026) अभियान की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। 4 नवम्बर से शुरू हुए इस अभियान के तहत अब तक प्रदेश के आधे से अधिक मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य के कुल 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 मतदाताओं में से 1 करोड़ 13 लाख 8 हजार 440 मतदाताओं को गणना प्रपत्र प्राप्त हो चुके हैं।
Bijapur encounter : नक्सल कमांडर की पत्नी मारी गई, एक घायल नक्सली गिरफ्तार
बीएलओ घर-घर पहुंचाकर दे रहे हैं प्रपत्र
राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ लेवल अधिकारी (BLO) सक्रिय रूप से मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र और घोषणा प्रपत्र वितरित कर रहे हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए प्री-फील्ड मुद्रित गणना प्रपत्र पहले ही उपलब्ध कराए जा चुके हैं, ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से आगे बढ़ सके।
ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा
मतदाता चाहें तो अपने विवरण ऑनलाइन भी अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए voters.eci.gov.in पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध है। पोर्टल के माध्यम से मतदाता अपने नाम, पता, आयु या अन्य विवरण में सुधार कर सकते हैं।
इसके अलावा, किसी भी जानकारी या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल किया जा सकता है।
ECINET ऐप में नई सुविधा “Book a Call with BLO”
चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए ECINET मोबाइल ऐप में “Book a Call with BLO” फीचर शुरू किया है। इसके माध्यम से मतदाता सीधे अपने बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।
जिला स्तर पर हेल्प डेस्क और वॉलिंटियर्स तैनात
प्रत्येक जिला और तहसील स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं, जो मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में सहायता और मार्गदर्शन प्रदान कर रही हैं। साथ ही, जिला प्रशासन ने वॉलिंटियर्स और बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) की भी नियुक्ति की है, जो मतदाताओं को फॉर्म भरने में मदद कर रहे हैं।


