दिनांक 7/9/25 को रायपुर मरीन ड्राइव तेलीबांधा में आयुक्त सह परियोजना संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रेड रन 2025 मैराथन प्रतियोगिता आयोजित की गई।11 किलोमीटर की प्रतियोगिता प्रारंभ बिंदु मरीन ड्राइव से अनुपम गार्डन चौक से वापस होकर मरीन ड्राइव पर खत्म हुई।
संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओ से विजेता हुए छात्र एवं छात्राओं ने रायपुर जिले के 22 महाविद्यालयों से लगभग 50 छात्रों के साथ मैराथन में भाग लिया । आज लगभग 350 बच्चों ने सहभागिता की। जबकि इस प्रतियोगिता में कुल 680 छात्रों में मैराथन में भाग लिया।
कार्यक्रम में जुंबा से वॉर्म अप, एचआईवी जागरूकता हेतु फ्लैशमोब और लाफ्टर हीलिंग की गतिविधियों भी आयोजित की गई।
स्वागत उद्बोधन संयुक्त संचालक आईईसी श्री अजय सिंह ने बताया रेड रन संभाग से राज्य और राज्य से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही जिससे,युवाओं को एचआईवी के रोकथाम के लिए जागरूक किया जा सके।राज्य नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ नीता बाजपेई ने एड्स जागरूकता में रासेयो की भूमिका को बताते हुए रेड रिबन क्लब के अंतर्गत आयोजित फ्लैशमोब एवं जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में बताया।
मुख्य अतिथि डॉ ख़ेमराज सोनवानी अतिरिक्त परियोजना संचालक ने खेल के माध्यम से जनजागरूकता को सशक्त माध्यम बताया।विशिष्ट अतिथि श्री संतोष शर्मा, एआईजी रायपुर ने एड्स से होने वाले भेदभाव को कम करने के लिए मैराथन को सराहनीय पहल बताया।
मंच संचालन रात्रि लहरी , कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस ने किया।जिलों से जिला संगठक,रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से “”प्रथम स्थान अजय, पंडित हरिशंकर स्मृति महाविद्यालय रायपुर “””, द्वितीय हर्ष कुमार साहू,शास वी.वाय.टी महाविद्यालय,दुर्ग ,तृतीय बुद्धेश्वर पैंकरा, पीटीआरएसयू रायपुर ,चतुर्थ कुंदन साहू राजीव गांधी पीजी कॉलेज अंबिकापुर रहे ।
महिला वर्ग से “”कु अंजना महारा,माता शबरी नवीन कन्या महाविद्यालय बिलासपुर “””,द्वितीय रुक्मणि माता शबरी नवीन कन्या महाविद्यालय बिलासपुर,धात्री साहू पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ,ममता कश्यप शहीद महेंद्र कर्मा विश्विद्यालय जगदलपुर रही।
विजेताओं को रु 8000 प्रथम, रु 6000 द्वितीय,रु 4000 तृतीय एवं रु 2000 सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।
पुरुष एवं महिला वर्ग के प्रथम एवं द्वितीय विजेताओं में अक्तूबर में नागालैंड में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सहायक संचालक यूथ श्रीमती नीतू मंडावी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।समिति से श्रीमती रमा एवं श्रीमती सुरभि उपस्थित रही। मैराथन हेतु चिकित्सकीय सुविधा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर ने सहयोग दिया। सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन एवं यातायात नियंत्रण ने सहयोग दिया।जिंदल स्टील लिमिटेड रायगढ़ का प्रतियोगिता हेतु विशेष एवं सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।
