यूपी के झांसी के बाद अब बिहार में भी ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा को लेकर कड़ा फैसला लिया गया है। बिहार ज्वेलर्स एसोसिएशन ने बुधवार (7 जनवरी) को घोषणा की कि राज्य की सभी ज्वेलरी शॉप्स में अब हिजाब, नकाब या घूंघट पहनकर आने वाले ग्राहकों को सोने-चांदी की दुकानों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
एसोसिएशन का कहना है कि यह निर्णय पूरी तरह सुरक्षा के मद्देनज़र लिया गया है। हाल के दिनों में ज्वेलरी शॉप्स में चोरी और ठगी की घटनाओं को देखते हुए चेहरा ढककर आने वाले लोगों की पहचान करना मुश्किल हो जाता है, जिससे दुकानदारों की सुरक्षा को खतरा बढ़ता है।
हालांकि इस फैसले पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इस निर्णय का विरोध करते हुए कहा कि हिजाब को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है और यह फैसला एक समुदाय विशेष के खिलाफ है। RJD नेताओं का कहना है कि सुरक्षा के नाम पर धार्मिक पहनावे पर रोक उचित नहीं है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि भारत कोई इस्लामिक देश नहीं है और यहां सुरक्षा नियम सभी पर समान रूप से लागू होने चाहिए। BJP नेताओं के अनुसार, यह फैसला धर्म नहीं बल्कि सुरक्षा से जुड़ा है।


