नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर चली अहम बैठक समाप्त हो गई है। यह बैठक करीब 7 घंटे तक चली, जिसमें अमेरिका की ओर से चीफ नेगोशिएटर ब्रेंडन लिंच और भारत की ओर से एडिशनल सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल शामिल रहे।

हालांकि यह बैठक आधिकारिक राउंड का हिस्सा नहीं थी, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत को ट्रेड डील की दिशा में सकारात्मक प्रगति के रूप में देखा जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी देहरादून पहुंचे, मौसम बिगड़ने से धराली का हवाई सर्वेक्षण टला

रिश्तों में आई नरमी
बीते कई महीनों से भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्ते टैरिफ विवादों के चलते तनावपूर्ण रहे हैं। लेकिन हालिया बैठक के बाद संकेत मिल रहे हैं कि दोनों देश टैरिफ से जुड़े मसलों का समाधान खोजने की ओर बढ़ रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि आने वाले हफ्तों में इस मुद्दे पर और भी औपचारिक चर्चाएं हो सकती हैं, जिससे दोनों देशों के बीच नई ट्रेड डील का रास्ता साफ हो सकता है।