पटना। बिहार की सियासत में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर अपने बयानों से राजनीतिक हलचल मचा दी है। तेज प्रताप ने स्पष्ट शब्दों में घोषणा की है कि वह अब अपने पिता लालू प्रसाद यादव के राजनीतिक मार्गदर्शन में नहीं हैं और अपनी राह खुद तय करेंगे।
Raipur to Delhi flights: दोपहर की फ्लाइट का तोहफा, रायपुर से दिल्ली जाना अब और सुविधाजनक
तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा, “लालू जी जननायक थे, लेकिन आज वे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को मार्गदर्शन देते हैं। मुझे वह मार्गदर्शन नहीं मिलता। मेरा मार्गदर्शन बिहार के गरीबों और युवाओं से आता है। मैं अपने बल पर काम करूंगा और परिणाम दिखाऊंगा।”
इस बयान को RJD के अंदरूनी कलह और लालू परिवार के सियासी वर्चस्व की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है। तेज प्रताप ने इशारों ही इशारों में अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया है। उन्होंने यह साफ कर दिया है कि उनकी राजनीति का आधार अब ‘जनशक्ति’ है, न कि ‘पारिवारिक छत्रछाया’।


