रायगढ़, छत्तीसगढ़: रायगढ़ के कोतरा रोड थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी कंपनी के गर्ल्स हॉस्टल में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलने के बाद हॉस्टल और कंपनी प्रबंधन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह घटना सोमवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि युवती अपने कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली। जब काफी देर तक उसने दरवाजा नहीं खोला, तो हॉस्टल की अन्य लड़कियों ने इसकी सूचना हॉस्टल इंचार्ज को दी।
इसके बाद हॉस्टल इंचार्ज ने तत्काल इसकी सूचना कंपनी प्रबंधन और पुलिस को दी। कोतरा रोड थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और युवती के शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

पुलिस ने बताया कि युवती की पहचान औरंगाबाद, महाराष्ट्र की रहने वाली बताई जा रही है। वह कुछ समय पहले ही रायगढ़ में एक निजी कंपनी में नौकरी करने आई थी। अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस युवती के परिजनों को सूचना देने के साथ ही यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। मामले की जांच में हॉस्टल इंचार्ज और कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।