मनेन्द्रगढ़। पोड़ी थाना क्षेत्र में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खाना बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक शख्स ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

नक्सल प्रभावित इलाके में बड़ा बदलाव, तुमालभट्टी को मिला सुरक्षा कवच

पुलिस के अनुसार, यह घटना पोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सरभोका में हुई। आरोपी पति दिनेश कुमार द्विवेदी और उसकी पत्नी के बीच अक्सर घरेलू बातों को लेकर झगड़ा होता था। गुरुवार की रात दोनों के बीच फिर से विवाद शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि पत्नी ने खाना बनाने से मना कर दिया था, जिससे दिनेश गुस्से में आग बबूला हो गया।

गुस्से में उसने पास रखा डंडा उठाया और अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुई पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पोड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी पति दिनेश कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।