Train Cancellation News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेलवे यात्रियों के लिए एक अहम सूचना सामने आई है। हथबंद–तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण कार्य के चलते 11 और 12 जनवरी को छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 8 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन के अनुसार निर्माण और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यह निर्णय लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, गोंदिया–झारसुगड़ा–गोंदिया मेमू पैसेंजर ट्रेन 11 जनवरी को अपने पूरे मार्ग पर नहीं चलेगी, बल्कि इसे आधे रास्ते तक ही संचालित किया जाएगा। वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस पहले से ही 9 से 14 जनवरी तक रद्द है।
रद्द की गई ट्रेनों में रायपुर–बिलासपुर पैसेंजर, कोरबा–रायपुर पैसेंजर, गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू और नेताजी सुभाष चंद्र बोस पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा टाटानगर–बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस (18113/18114) भी 14 जनवरी तक रद्द रहेगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा और भविष्य में बेहतर सुविधाओं के लिए यह कार्य आवश्यक है। हालांकि, इन दिनों में यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय गोवा में आयोजित आदि लोकोत्सव पर्व–2025 में हुए शामिल.


