कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के नेता अब्दुर रहीम बख्शी ने मालदा जिले में एक सभा के दौरान भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक और अन्य नेताओं को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उनके मुंह में तेजाब डालने से भी नहीं हिचकिचाएंगे।

यह पहली बार नहीं है जब बख्शी ने ऐसे गंभीर बयान दिए हैं। इससे पहले भी उन्होंने भाजपा, माकपा और कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के हाथ-पैर काटने की धमकी दे चुके हैं।

सोमवार शाम को आयोजित इस सभा का आयोजन तृणमूल की ओर से अन्य राज्यों में बंगाली भाषी प्रवासी मजदूरों पर अत्याचार के विरोध में किया गया था। भाजपा और अन्य विपक्षी दलों ने इस घटना की निंदा की है और कार्रवाई की मांग की है।