रायपुर : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवा रायपुर में वृक्षारोपण किया। मंत्री रामविचार नेताम ने वृक्षारोपण की जानकारी साझा करते हुए X पोस्ट में लिखा, आज छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान Mayfair Lake Resort परिसर में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की गरिमामयी उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया।

यह पर्यावरणीय पहल न केवल प्रकृति से हमारे जुड़ाव का प्रतीक है, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ, हरित और समृद्ध पृथ्वी का संकल्प भी है। जनसेवा, सुशासन और प्रकृति प्रेम की त्रिवेणी हैं माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी—जिनका जीवन, नेतृत्व और दृष्टिकोण सदैव जनकल्याण एवं पर्यावरण संरक्षण को समर्पित रहा है।
