दंतेवाड़ा : जिले में समय से इलाज न मिलने की वजह से 65 साल की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। खराब सड़क की वजह से एम्बुलेंस 108 को गांव पहुंचने में देरी हुई। आने-जाने में लेट हुआ और महिला की जान चली गई। बंडी मुड़ियामी (65 साल) जिले के नहाड़ी की रहने वाली थी। वो अपने परिचितों के घर कमारगुड़ा गई हुई थी। पिछले 5-6 दिनों से किसी बीमारी से जूझ रही थी। वहीं परिजन इसे अस्पताल ले जाने के लिए पहले कमारगुड़ा से नहाड़ी पटेल पारा लेकर आए।

CG News: स्कूटी-बाइक भिड़ंत के बाद बवाल… 6 युवकों ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल
फिर यहां से उन्होंने एम्बुलेंस 108 को कॉल किया। लेकिन गांव तक पहुंचने के लिए कच्चा रास्ता था, जिससे गाड़ी देर से पहुंची। फिर उसी रास्ते से अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।

राहुल गांधी का सर्वनाश होगा, बीजेपी विधायक का विवादित बयान
जानकारी मिलते ही एम्बुलेंस 108 की EMT रेशमा कड़ियाम और पायलेट अशोक सिंह ठाकुर मौके के लिए निकल गए थे। लेकिन गांव तक पहुंचने का रास्ता पूरी तरह से खराब था। जगह-जगज बड़े-बड़े गड्ढे, कच्ची सड़क, कीचड़, फिसलन थी। ऐसे में एंबुलेंस को गांव तक पहुंचने में काफी देर हुई। हालांकि, घंटों मशक्कत के बाद 108 पहुंची। मरीज को 108 में बिठाया। जिसके बाद दोबारा उसी खराब रास्ते से जिला अस्पताल के लिए निकले थे।