US Immigration Detention , वॉशिंगटन/मिनेसोटा। अमेरिका से एक बेहद चौंकाने वाला और भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है। मिनेसोटा में एक प्री-स्कूल से घर लौट रहे 5 वर्षीय मासूम बच्चे को उसके पिता के साथ फेडरल इमिग्रेशन एजेंटों ने हिरासत में ले लिया, जिसके बाद देशभर में हंगामा मच गया है। इस कार्रवाई को लेकर मानवाधिकार संगठनों, राजनीतिक नेताओं और आम लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई है।
पुलिस की मनमानी पर Chhattisgarh High Court , छत्तीसगढ़ सरकार पर 1 लाख का जुर्माना
स्कूल से लौटते वक्त हुई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब 5 साल का बच्चा अपने पिता के साथ स्कूल से घर लौट रहा था। तभी संघीय इमिग्रेशन एजेंटों ने दोनों को रोक लिया और हिरासत में ले लिया। इसके बाद पिता और बेटे को टेक्सास स्थित एक हिरासत केंद्र में भेज दिया गया।
हिरासत में चार नाबालिग
कोलंबिया हाइट्स पब्लिक स्कूल डिस्ट्रिक्ट की अधीक्षक ज़ेना स्टेनविक ने बताया कि हिरासत में लिए गए नाबालिगों की संख्या चार है। इनमें
-
5 वर्षीय लियाम कोनेजो रामोस,
-
दो 17 वर्षीय किशोर,
-
और एक 10 वर्षीय बच्चा शामिल है।
स्कूल प्रशासन ने इस कार्रवाई को बच्चों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद चिंताजनक बताया है।
परिवार का दावा: कानूनी तौर पर रह रहे हैं
रामोस परिवार के प्रतिनिधि कील मार्क प्रोकोश ने कहा कि लियाम और उसके पिता दोनों अमेरिका में शरणार्थी आवेदक (Asylum Seeker) के रूप में कानूनी तौर पर रह रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बावजूद जिस तरह से हथियारबंद एजेंटों ने एक मासूम बच्चे को हिरासत में लिया, वह अमानवीय और डरावना है।
तस्वीरों ने बढ़ाया आक्रोश
इस घटना से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि भारी हथियारों से लैस संघीय अधिकारी एक छोटे से बच्चे को पकड़कर ले जा रहे हैं। बच्चा नीली टोपी पहने हुए है और उसके कंधे पर स्पाइडर-मैन वाला स्कूल बैग लटका हुआ है।


