नई दिल्ली: दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद और शरजील इमाम के समर्थन में नारेबाजी का एक वीडियो मंगलवार को सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो करीब 35 सेकेंड का बताया जा रहा है।
वीडियो में कुछ छात्र नारे लगाते और गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। नारेबाजी के दौरान “मोदी-शाह की कब्र खुदेगी, जेएनयू की धरती पर” जैसे आपत्तिजनक नारे लगाए जाते सुनाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह प्रदर्शन दिल्ली दंगा मामले में सोमवार को उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज होने के बाद किया गया।
वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई नेताओं ने इस तरह की नारेबाजी की निंदा करते हुए इसे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और कानून-व्यवस्था के खिलाफ बताया है।
वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार, वीडियो की जांच की जा रही है और नियमों के उल्लंघन की स्थिति में कार्रवाई की जा सकती है।


