रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के कोरबा में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने जन्मदिन के अवसर पर तलवार से केक काटते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

हरित ऊर्जायुक्त सर्वाधिक विद्युत उत्पादन वाला राज्य बनेगा छत्तीसगढ़- साय
यह मामला तब सामने आया जब बद्री अग्रवाल का जन्मदिन मनाने का एक वीडियो इंटरनेट पर सर्कुलेट होने लगा। वीडियो में वे अपने समर्थकों के साथ तलवार से केक काट रहे हैं, जो कि सार्वजनिक रूप से हथियारों का प्रदर्शन करने के नियमों के खिलाफ है।

वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जहां आम लोगों पर इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई होती है, वहीं भाजपा नेताओं पर पुलिस ढिलाई बरत रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोरबा पुलिस ने बद्री अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के कृत्य कानून-व्यवस्था के लिए खतरा पैदा करते हैं और किसी को भी सार्वजनिक रूप से इस तरह हथियारों का प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है।
यह पहला मामला नहीं है जब किसी राजनीतिक दल के नेता का तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल हुआ है। इससे पहले भी देश के कई हिस्सों से ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिन पर पुलिस ने कार्रवाई की है।