सावन माह का आरंभ हो चुका है, श्रद्धालु महादेव के मंदिरों में जाकर पूजा-पाठ और जलाभिषेक कर रहे हैं। यह पूरा माह भगवान शिव को समर्पित किया गया है। साथ ही इस माह में चांदी के नाग-नागिन से जुड़े पूजा को भी शुभ माना गया है। मान्यता है कि चांदी के नाग-नागिन की पूजा करने से घर में बरकत आती है और धन-धान्य से घर का भंडार भी भरा रहता है। नाग पंचमी के दिन चांदी के नाग-नागिन घर में सौभाग्य लाता है।

कब है नाग पंचमी?
सावन में ही शुक्ल पक्ष पंचमी को नाग पंचमी भी मनाई जाएगी,जो कि 29 जुलाई 2025 को पड़ेगी। हिंदू पंचांग के मुताबिक, पंचमी तिथि 28 जुलाई की दोपहर 12:40 से शुरू हो जाएगी जो 29 जुलाई की दोपहर 3:15 बजे तक रहेगी। चूंकि धार्मिक मान्यता के मुताबिक, पूजा दिन में किए जाने का विधान है, ऐसे में अधिकतर जगहों पर 29 जुलाई को नाग पंचमी मनाई जाएगी।

क्यों खरीदने चाहिए चांदी के नाग-नागिन?
सावन में चांदी के नाग-नागिन खरीदने का प्रचलन है। साथ ही घर की नींव पूजन में भी चांदी के नाग-नागिन शामिल करने का विधान है। मान्यता है कि चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा घर लाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है। यह वैवाहिक जीवन में भी सुख और समृद्धि लाता है। इसके अलावा, बिजनेस में भी यह उन्नति लाता है। इसके अलावा, जिनके जीवन में काल सर्प दोष चल रहा होता है, उनको भी दोष से छुटकारा मिल जाता है।
खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान
- चांदी के नाग-नागिन खरीदते समय हमेशा 92.5 प्रतिशत शुद्ध चांदी होना चाहिए।
- साथ ही जोड़ा खरीदते समय यह भी ध्यान दें कि वह अच्छी तरह बना हो और उसमें कोई कट या दोष न हो।
- इसके अलावा, घर की तिजोरी में रखने से पहले पंडित से इसे अभिमंत्रित जरूर करवाएं।
- अगर धन की कामना है तो चांदी के बने इन नाग-नागिन के जोड़ों को किसी मंदिर में दान कर दें, इससे धन लाभ की संभावना बन जाती है।