बेंगलुरु। महिलाओं की सुरक्षा, कार्यस्थल संस्कृति और करियर ग्रोथ के मामले में बेंगलुरु और चेन्नई देश के सबसे बेहतर शहर बने हैं। यह खुलासा वर्क प्लेस कल्चर कंसल्टिंग फर्म अवतार ग्रुप की रिपोर्ट ‘टॉप सिटीज फॉर वीमेन इन इंडिया (TCWI)’ के चौथे संस्करण में हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार, देश के 125 प्रमुख शहरों का मूल्यांकन महिलाओं की भागीदारी, सुरक्षा, रोजगार के अवसर, समान वेतन, कार्यस्थल पर सुविधाएं और करियर में आगे बढ़ने की संभावनाओं जैसे कई अहम पैमानों पर किया गया। इन सभी मानकों पर बेंगलुरु और चेन्नई ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया।
Big Success In Sukma : 26 नक्सली और 7 महिला कैडर ने किया आत्मसमर्पण
रिपोर्ट में कहा गया है कि इन दोनों शहरों में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल, बेहतर पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, कॉर्पोरेट सेक्टर में समावेशी नीतियां और प्रोफेशनल ग्रोथ के पर्याप्त अवसर उपलब्ध हैं। इसके साथ ही यहां वर्क-लाइफ बैलेंस और महिलाओं की कार्यबल में भागीदारी भी अपेक्षाकृत अधिक पाई गई।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि महिला सुरक्षा और करियर ग्रोथ के मामले में अन्य शहरों को अभी और सुधार की जरूरत है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि बाकी शहर भी बेंगलुरु और चेन्नई की तरह नीतिगत सुधार और सामाजिक जागरूकता पर ध्यान दें, तो देशभर में महिलाओं के लिए बेहतर और सुरक्षित माहौल बनाया जा सकता है।


