Zubeen Garg death case गुवाहाटी, 7 अक्टूबर 2025: मशहूर गायक जुबीन गर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। असम पुलिस ने इस केस में जुबीन के चचेरे भाई और असम पुलिस में कार्यरत DSP संदीपन गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे के समय संदीपन गर्ग जुबीन के साथ मौजूद थे, लेकिन उन्होंने इस बारे में पुलिस को पूरी जानकारी नहीं दी थी।

Karva Chauth: करवा चौथ के दिन शिव पूजन का विशेष महत्व, जानिए क्यों है जरूरी

जांच अधिकारियों के मुताबिक, जुबीन गर्ग की मौत को शुरू में एक सड़क हादसा माना जा रहा था, लेकिन परिवार और फैंस द्वारा लगातार उठाए जा रहे सवालों के बाद पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए गहन जांच शुरू की। इसी क्रम में पुलिस को संदीपन गर्ग की भूमिका पर संदेह हुआ।

Chhattisgarh IFS Transfers :छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 15 IFS अफसरों का तबादला
DSP पर आरोप: बयान में विरोधाभास
पुलिस सूत्रों के अनुसार, संदीपन ने हादसे को लेकर जो बयान दिया था, वह घटनास्थल से मिले सबूतों से मेल नहीं खा रहा था। CCTV फुटेज, कॉल रिकॉर्ड्स और फॉरेंसिक रिपोर्ट की समीक्षा के बाद संदीपन की भूमिका संदिग्ध पाई गई। इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, और फिर गिरफ्तारी की गई।