रायपुर : राजधानी में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। गुरुवार दोपहर बाद शहर में अचानक तेज हवाएं चलने लगीं और फिर बारिश ने दस्तक दे दी। इस बदले हुए मौसम ने रायपुरवासियों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत दी है। लोगों को जहां तेज धूप और उमस से परेशान होना पड़ रहा था, वहीं अब बारिश की बौछारों और ठंडी हवाओं ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है। आज के आंधी तूफान में कई जगह हादसे हुए है। नमस्ते चौक का शेड उखड़ गया है।

CG NEWS : एसीबी ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है। यहां तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पड़ने से लोगों को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा है। लेकिन पिछले दो दिनों से यहां मौसम सुहावना बना हुआ है।

21 साल का लड़का 10 हजार रुपये जीतने के चक्कर में पी गया 5 बोतल नीट शराब, हो गई मौत
अन्य राज्यों का भी हाल जानिए
वहीं दूसरी ओर शहडोल में भी मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। जिससे पूरे शहडोल भीग चुका है। यहां तेज बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं। जिससे लोगों को गर्मी से रहात मिली है।