रायगढ़ शहर में एक सब्जी दुकानदार और पुलिसकर्मी के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला महज 50 रुपए की सब्जी को लेकर शुरू हुआ, लेकिन देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दुकानदार ने पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया और दोनों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी।

VIDEO: कांकेर में तांत्रिक का दरबार, मुर्गी-बकरा-कबूतर की बलि देकर भूत भगाने का दावा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिसकर्मी सब्जी खरीदने दुकानदार के पास पहुंचा था, जहां सब्जी के दाम को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बहस ने जल्द ही उग्र रूप ले लिया और दुकानदार ने अपना आपा खोते हुए पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई कर डाली।
विवाद की सूचना मिलने पर मौके पर अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंचे और स्थिति को संभाला। इस पूरी घटना का वीडियो किसी स्थानीय व्यक्ति ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी दुकानदार के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।
जेल प्रशासन ने किया बयान जारी: पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।