Ranji Trophy 2025 : नई दिल्ली, 10 नवंबर 2025। क्रिकेट प्रेमियों के लिए रणजी ट्रॉफी का यह मुकाबला किसी रोमांचक फिल्म से कम नहीं रहा। मेघालय के खिलाड़ी आकाश कुमार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ प्लेट ग्रुप मैच में ऐसी तूफानी पारी खेली कि सभी हैरान रह गए। उन्होंने न सिर्फ एक ओवर में 6 छक्के लगाए, बल्कि लगातार 8 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही 11 गेंदों में फिफ्टी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
कोच के कहने पर खेली रिकॉर्डतोड़ पारी
आकाश कुमार की इस पारी के पीछे एक खास वजह थी। दरअसल, मेघालय के कोच चाहते थे कि टीम जल्दी से जल्दी पारी घोषित कर सके। कोच का लक्ष्य था कि स्कोर 600 रन के पार पहुंच जाए ताकि अरुणाचल प्रदेश को जल्दी बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सके। इसी रणनीति के तहत उन्होंने आकाश कुमार को तेज खेलने का निर्देश दिया।
आकाश कुमार ने कोच की रणनीति को बनाया इतिहास
आकाश कुमार ने कोच की बात को मैदान में बखूबी उतारा। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ दिए। उनके लगातार 8 छक्कों की बरसात ने दर्शकों और विपक्षी टीम दोनों को हैरान कर दिया। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ 11 गेंदों में आधी सदी (फिफ्टी) पूरी की — जो रणजी ट्रॉफी के इतिहास में अब तक का सबसे तेज रिकॉर्ड है।
मेघालय ने घोषित की 628 रन पर पारी
आकाश की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर मेघालय ने 6 विकेट पर 628 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम सिर्फ 73 रन पर सिमट गई और फॉलोऑन खेलने को मजबूर हो गई।
आकाश कुमार की पारी का असर
आकाश कुमार ने अपनी शानदार हिटिंग से न केवल टीम की स्थिति मजबूत की बल्कि रणजी ट्रॉफी के रिकॉर्ड बुक में भी अपना नाम दर्ज करा लिया। उनकी इस पारी की चर्चा अब सोशल मीडिया पर भी जोरों पर है।


