Bedtime Habits For Weight Loss : अगर आप वजन घटाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन फिर भी मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल रहा, तो रात की गलत आदतें इसकी सबसे बड़ी वजह हो सकती हैं। अक्सर लोग दिनभर हेल्दी खाने और एक्सरसाइज पर ध्यान देते हैं, लेकिन बेडटाइम रूटीन को नजरअंदाज कर देते हैं।
हालांकि, वजन घटाने की प्रक्रिया में आपकी रात की आदतें भी उतनी ही अहम भूमिका निभाती हैं। अगर आप सोने से पहले कुछ छोटी लेकिन असरदार आदतें अपनाएंगे, तो वजन कम करने की आपकी जर्नी और भी आसान हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं 5 ऐसी बेडटाइम हैबिट्स, जो आपको हेल्दी तरीके से वजन कम करने में मदद करेंगी।
1. हल्का और हेल्दी डिनर करें
अगर आप रात में ज्यादा भारी और ऑयली खाना खाते हैं, तो यह आपके डाइजेशन को स्लो कर सकता है और मेटाबॉलिज्म पर बुरा असर डाल सकता है। इसलिए, रात का खाना हल्का और पौष्टिक होना चाहिए। अपने डिनर में प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैट्स शामिल करें, जैसे हरी सब्जियां, दाल, सलाद और नट्स। सबसे जरूरी बात – रात का खाना सोने से 2-3 घंटे पहले खाएं, ताकि शरीर उसे सही से पचा सके।
2. अच्छी नींद लें
कम नींद लेने से शरीर में हंगर हार्मोन (घरेलिन) बढ़ता है, जिससे बार-बार भूख लगती है और आप अवॉयड करने वाले फूड भी खाने लगते हैं। इसलिए, रोजाना 7-8 घंटे की गहरी नींद लेना जरूरी है। सोने से पहले मोबाइल, टीवी और लैपटॉप से दूर रहें। आप मेडिटेशन या हल्की स्ट्रेचिंग कर सकते हैं, जिससे आपका शरीर रिलैक्स होगा और नींद अच्छी आएगी।
3. सोने से पहले गुनगुना पानी या हर्बल टी पिएं
गुनगुना पानी डाइजेशन सुधारने और टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे वजन घटाने की प्रक्रिया तेज होती है। आप सोने से पहले ग्रीन टी, कैमोमाइल टी या हल्दी दूध भी पी सकते हैं, जिससे शरीर रिलैक्स होगा और मेटाबॉलिज्म बूस्ट होगा।
4. रात में स्ट्रेस फ्री रहें
ज्यादा तनाव लेने से कॉर्टिसोल हार्मोन बढ़ता है, जो वजन बढ़ाने का एक बड़ा कारण बन सकता है। इसलिए, सोने से पहले रिलैक्स करने की कोशिश करें। आप किताब पढ़ सकते हैं, हल्का योग कर सकते हैं या डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज अपना सकते हैं।
5. देर रात खाने से बचें
अगर आपको सोने से ठीक पहले कुछ खाने की आदत है, तो यह आपकी वेट लॉस जर्नी को धीमा कर सकता है। देर रात स्नैकिंग करने से मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है, जिससे कैलोरीज़ बर्न नहीं हो पातीं। अगर बहुत ज्यादा भूख लगे तो हल्का और हेल्दी स्नैक जैसे बादाम, अखरोट या एक केला खा सकते हैं।