नई दिल्ली। लोकप्रिय यूट्यूबर Ranveer Allahbadia पर विवाद गहराता जा रहा है। कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) में माता-पिता पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद रणवीर चौतरफा घिरे हुए हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं, वहीं कई सेलेब्स और राजनेता भी इस मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रख चुके हैं।
अब इस विवाद में पूर्व WWE पहलवान और ‘महाभारत’ में भीम का किरदार निभाने वाले सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) भी कूद गए हैं। उन्होंने रणवीर इलाहाबादी को खुलेआम धमकी देते हुए कहा है कि कोई भी उसे मुझसे बचा नहीं पाएगा।
सौरव गुर्जर ने दी खुली धमकी
सौरव गुर्जर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर रणवीर इलाहाबादी को आड़े हाथों लेते हुए लिखा,
“अगर मैं रणवीर को पकड़ लूं तो कोई उसे मुझसे बचा नहीं पाएगा। माता-पिता का अपमान सहन नहीं किया जाएगा।”
😡😡😡 रणवीर इलाहाबादिया@BeerBicepsGuy
इसके ख़िलाफ़ सबको मिलकर आवाज उठानी ही होगी। @Dev_Fadnavis @mieknathshinde @DGPMaharashtra @CPMumbaiPolice @AmitShah @PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/X8k6WE4GTi
— Saurav Gurjar (@Thesauravgurjar) February 11, 2025
उनका यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।