नई दिल्ली/दुबई | अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक का सबसे सख्त कदम उठाया है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेशी टीम के बाहर होने के बाद, अब आईसीसी ने वहां के खेल पत्रकारों (Sports Journalists) के कवरेज पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि बांग्लादेशी मीडिया कर्मियों को टूर्नामेंट के लिए एक्रीडिटेशन (Accreditation) नहीं दिया जाएगा।
मामले की मुख्य बातें :
-
बड़ा फैसला: लगभग 130-150 बांग्लादेशी पत्रकारों के आवेदन आईसीसी ने खारिज कर दिए हैं।
-
दोहरा झटका: यह प्रतिबंध केवल भारत में होने वाले मैचों के लिए नहीं, बल्कि श्रीलंका में होने वाले मुकाबलों के लिए भी लागू है।
-
कारण: बांग्लादेश सरकार द्वारा भारत को ‘असुरक्षित’ बताए जाने वाले बयानों को आईसीसी ने आधार बनाया है।
-
टीम पहले ही बाहर: सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारत आने से मना करने पर बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को वर्ल्ड कप में शामिल किया जा चुका है।
क्यों लगा कवरेज पर बैन?
आईसीसी के सूत्रों के अनुसार, यह फैसला सुरक्षा और कूटनीतिक कारणों से लिया गया है। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और वहां की सरकार ने बार-बार यह बयान दिया था कि भारत उनके खिलाड़ियों और नागरिकों के लिए ‘असुरक्षित’ है। आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा, “जब उनके अनुसार भारत यात्रा के लिए सुरक्षित नहीं है, तो आईसीसी उन्हें वीजा या कवरेज के लिए दस्तावेज जारी कर जोखिम नहीं उठाना चाहता।”
मंजूर हो चुके आवेदन भी किए गए रद्द
हैरानी की बात यह है कि कुछ फोटो जर्नलिस्टों को 20 जनवरी के आसपास शुरुआती मंजूरी मिल गई थी, लेकिन सोमवार रात को ईमेल भेजकर उन्हें सूचित किया गया कि उनका एक्रीडिटेशन रद्द कर दिया गया है। बांग्लादेशी मीडिया घरानों ने इसे ‘भेदभावपूर्ण’ और ‘अभूतपूर्व’ बताया है, क्योंकि इतिहास में पहली बार किसी पूरे देश की मीडिया को वर्ल्ड कप से बाहर रखा गया है।
बांग्लादेशी पत्रकारों में भारी आक्रोश
ढाका के खेल पत्रकारों के संगठनों ने इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। उनका तर्क है कि भले ही उनकी टीम नहीं खेल रही, लेकिन खेल पत्रकार के तौर पर वैश्विक टूर्नामेंट कवर करना उनका पेशेवर अधिकार है।
“बांग्लादेश 1999 से हर वर्ल्ड कप कवर करता आया है। टीम का न होना एक अलग बात है, लेकिन पत्रकारों को रोकना प्रेस की आजादी पर हमला है।” — एक वरिष्ठ बांग्लादेशी खेल पत्रकार
क्या है टी20 वर्ल्ड कप 2026 की स्थिति?
-
मेजबान: भारत और श्रीलंका।
-
शुरुआत: 7 फरवरी, 2026 से।
-
बदलाव: ग्रुप-B में अब बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड की टीम शामिल है।
-
विवाद: पाकिस्तान ने भी बांग्लादेश के समर्थन में टूर्नामेंट के बहिष्कार की धमकी दी है, जिस पर आईसीसी की नजर बनी हुई है।


