बिलासपुर : बिलासपुर में पुलिसवालों ने दबंगई दिखाते हुए आइसक्रीम वाले की सरेराह जमकर पिटाई कर दी। इसका वीडियो बनाने वाले युवक और उसकी पत्नी को भी पुलिसवालों ने दबोच लिया और उनके साथ मारपीट की। अब मामला सामने आने पर SSP रजनेश सिंह ने जांच के निर्देश दिए हैं।

CG – ग्रामीण को पीटने वाला पुलिस अधिकारी लाइन अटैच, वीडियो वायरल
लेकिन, सिटी कोतवाली CSP व IPS अक्षय साबद्रा ने जांच से पहले ही युवक को नशेड़ी बता कर पुलिसवालों का बचाव किया है। हालांकि, उन्होंने तथ्यों के आधार पर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मीडिया घरानों ने आइसक्रीम वाले की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर खबर प्रसारित किया। इसमें बताया गया कि 9 मई की रात आरक्षक टंकेश साहू और एक अन्य पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग पर निकले थे। तभी रात में आईसक्रीम ठेला लेकर अपने घर जा रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। इस दौरान उसका बाल पकड़कर पुलिसकर्मियों ने जमकर पिटाई कर दी।