बाल श्रम की छापामारी के दौरान परिवार के रोजगार का भी करें इंतजाम – डाॅ. वर्णिका शर्मा….
सच्चा पुनर्वास करने वालों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र ।सफलता बताने के लिए जुलाई में कार्यशाला होगी|

डॉ वर्णिका शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आज मंत्रालय के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के माध्यम से सभी जिलों में बाल श्रम की रोकथाम की कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा की । उन्होंने चार बिंदुओं पर बहुत अधिक जोर दिया । उन्होंने सभी जिलों से कहा कि छापेमारी की कार्यवाही केवल बच्चों को बचाने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि उनके परिवार की रोजगार संबंधी समस्याओं के समाधान तक भी जाना चाहिए । उन्होंने बाल श्रमिकों के हृदय का मर्म समझकर अंततः उन्हें रेस्क्यू कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने तथा असहाय परिवार को रोजगार दिलवाकर संपूर्ण पुनर्वास पर बल दिया । उन्होंने निर्देशित किया कि यह अभियान केवल प्रचार प्रसार तक ही न सीमित रहे , बल्कि शासन की विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं से इस अभियान को जोड़ते हुए सभी जिलों में कलेक्टोरेट या महिला एवं बाल विकास विभाग में बाल श्रम से मुक्त कराये गये बच्चों के परिवारों को भेंट देकर उनकी रोजगार मूलक स्थिति का आकलन कर उन्हें रोजगार दिलाना सुनिश्चित किया जाये । इस प्रक्रिया में राशन कार्ड उपलब्ध करवाना , प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना से उस परिवार की महिलाओं को पात्रता अनुसार जोड़ना, महिला कोष और विभिन्न वित्त विकास निगमों की योजनाओं की सहायता एक ही डेस्क से उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाये । उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि इस कार्यवाही में सभी जिलों की सफलता की कहानी बताने के लिए जुलाई माह में एक कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा , जिसमें रेस्क्यू किये गये बच्चों के परिवारों का सम्पूर्ण पुनर्वास करने से अधिकारियों को जो प्रसन्नता प्राप्त होगी उसे वो सबसे साझा कर सकेंगे एवं उन्हें इस हेतु प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जायेगा । इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में राज्य स्तर से आयोग की अध्यक्ष डॉ वर्णिका शर्मा सचिव श्री प्रतीक खरे तथा अनामिका जैन पुलिस मुख्यालय व श्रम विभाग से उपायुक्त अनीता गुप्ता के अलावा महिला एवं बाल विकास संचालनालय की आई सी पी एस शाखा से श्रीमती नीलम देवांगन सहायक संचालक एवं असीम दत्ता वरिष्ठ प्रोग्राम प्रबंधक उपस्थित थे । सभी जिलों से महिला एवं बाल विकास विभाग,बाल संरक्षण योजना, विशेष किशोर पुलिस इकाई के प्रभारी तथा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे।