रायपुर : राजधानी के हांडी पारा में कुछ युवकों ने घर में घुसकर लड़कियों के साथ जबरन मारपीट की ।और फरार हो गए। आज़ाद चौक थाना प्रभारी जितेंद्र ने कहा है कि एक युवती थाना पहुंची है जिसने शिकायत दर्ज कराया है कि उसके घर में घुसकर कुछ युवकों ने मारपीट की है।
CG विधानसभा का बजट सत्र 2025 आज से
पीड़ित निषाद ने बताया है कि वो पिकनिक मनाने दोस्तों के साथ काठाडीह गया था। जहां अरबाज खान, मक़सूद खान, भोलू यादव, चीनी लहरे के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की इस मारपीट से बचने के लिये पीड़ित निषाद वह से भागकर घर आ गया।
Aaj Ka Rashifal: संपत्ति और व्यापार के लिए लाभदायी रहेगा आज का दिन, पढ़ें 24 फरवरी का दैनिक राशिफल
जिसका बदला लेने के लिए अरबाज खान, मक़सूद खान, भोलू यादव, चीनी लहरे ने पीड़ित निषाद के घर में घुसकर उसकी भांजी के साथ मारपीट की है पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसकी भांजी के कपड़े फाड़े और उनके साथ दुर्व्यहार भी किया। मामले में एफआईआर दर्ज किया जा रहा है।