नई दिल्ली। भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में बजट बाइक की मांग हमेशा से रही है, लेकिन जनवरी 2025 में यह मांग और भी ज्यादा बढ़ गई। खासतौर पर 80,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाली Hero Splendor ने एक बार फिर बिक्री के मामले में अपनी बादशाहत साबित कर दी है। लाखों लोग इस बाइक को खरीदने के लिए उमड़े और इसे देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बना दिया।
Top-5 बेस्टसेलिंग बाइक्स की लिस्ट
जनवरी 2025 में बिक्री के मामले में टॉप-5 बाइक्स की लिस्ट इस प्रकार रही:
Hero Splendor – 2,59,431 यूनिट्स
Honda Shine – 1,37,000 यूनिट्स
Bajaj Pulsar – 98,125 यूनिट्स
Hero HF Deluxe – 91,743 यूनिट्स
TVS Apache – 42,237 यूनिट्स