कोरबा। मानिकपुर चौकी क्षेत्र के बुधवारी बाईपास रोड पर एक महिला ने नशे में धुत युवक की जमकर पिटाई कर दी। दरअसल, शराबी युवक महिला से गाली-गलौज और अश्लील इशारे कर रहा था। इससे नाराज़ होकर महिला ने युवक का कॉलर पकड़कर चप्पलों से उसकी खबर ले डाली। इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Delhi CM Rekha Gupta पर हमला, युवक ने मारा थप्पड़, जनसुनवाई के दौरान घटना को दिया अंजाम

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला युवक से सवाल करती है और उसे चार बार चप्पलों से मारती है। पिटाई के बाद युवक महिला से माफी मांगता और उनके पैर छूते हुए नजर आता है।

पीटने वाली महिला इलाके में ‘दीदी ठेला’ के नाम से जानी जाती हैं और पिछले करीब 20 साल से चाय-नाश्ते का ठेला चलाकर अपना जीवन यापन कर रही हैं। उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी वही युवक कई बार नशे की हालत में उनकी दुकान पर आकर अशोभनीय हरकतें कर चुका है। इसकी शिकायत उन्होंने मानिकपुर चौकी में भी दर्ज कराई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण उन्हें खुद कदम उठाना पड़ा।