नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मणिपुर के दौरे पर जाएंगे। राज्य में लंबे समय से जारी अशांति के बीच प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।


मुख्य सचिव गोयल ने बताया कि पीएम मोदी अपने दौरे की शुरुआत चूड़ाचांदपुर से करेंगे। यहां वे हालिया अशांति से प्रभावित और विस्थापित लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वे राज्य में राहत और विकास से जुड़ी कई प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री इंफाल के कांगला जाएंगे, जहां वे स्थानीय प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
विशेषज्ञों का मानना है कि पीएम मोदी का यह दौरा मणिपुर में शांति बहाली और विकास कार्यों की रफ्तार को तेज करने में अहम भूमिका निभा सकता है।