नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (04 सितंबर, 2025) को जीएसटी में हुए सुधारों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत को वैश्विक स्तर पर उचित स्थान दिलाने के लिए समय-समय पर बदलाव बेहद जरूरी है। उन्होंने साफ कहा कि समय पर सुधार किए बिना देश की स्थिति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत नहीं किया जा सकता।

पीएम मोदी ने कहा, “समय पर बदलाव के बिना, हम अपने देश को आज की वैश्विक स्थिति में उसका उचित स्थान नहीं दिला सकते। मैंने इस बार 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अगली पीढ़ी के सुधार करना बेहद जरूरी है।”
CG: सितंबर में लगेगा बड़ा झटका, बिजली बिल में महज 100 यूनिट तक ही मिलेगी छूट, उसके बाद…

उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी सुधारों से देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी और व्यापारियों से लेकर आम नागरिक तक सभी को राहत होगी। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी याद दिलाया कि उन्होंने देशवासियों से वादा किया था कि इस दिवाली और छठ पूजा से पहले खुशियों की “दोहरी बौछार” होगी, और सरकार उसी दिशा में काम कर रही है।
जानकारों का मानना है कि जीएसटी सुधार से न केवल कारोबारी माहौल सरल होगा, बल्कि उपभोक्ताओं को भी वस्तुओं और सेवाओं पर राहत का फायदा मिलेगा।