रायपुर : सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाला गिरफ्तार हो गया है। डॉ. निकिता मिंज ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सड्डू सेक्टर 08 विधानसभा में रहती है। प्रार्थिया दिनांक 19.02.2025 को सुबह 11.00 बजे अपने मकान के दरवाजे में ताला लगाकर शादी कार्यक्रम में गयी थी, कि दिनांक 21.02.2025 को सुबह घर वापस आकर घर के अंदर जाकर देखी तो पूरा सामान बिखरा हुआ था एवं आलमारी खुला हुआ था। आलमारी को चेक करने उसमें रखा सोने एवं चांदी के जेवरात, नगदी रकम तथा अन्य सामान नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थिया के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया था। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमंाक 88/25 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
साय सरकार ने सदन में रखा 19 हजार करोड़ से अधिक का तृतीय अनुपूरक बजट
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थिया सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
अज्ञात आरोपी की पतासाजी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में भी जानकारियां एकत्र कर उनके संबंध में तस्दीक कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखीं जा रहीं थी। इसी दौरान घटना में संलिप्त कचना खम्हारडीह निवासी चंदन चेलक, जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है, के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा चंदन चेलक की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर चंदन चेलक द्वारा अपने अन्य 02 साथी जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है, के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर घटना में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत दोनों बालक को भी पकड़ा गया। तीनों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात, नगदी रकम, 03 नग मोबाईल फोन, डी.एस.एल.आर. कैमरा, चोरी के पैसों से क्रय किया गया 01 नग आईफोन, डी.व्ही.आर., वाईफाई राउटर तथा घड़ी जुमला कीमती लगभग 4,00,000/- रूपये जप्त कर तीनों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी चंदन चेलक एवं विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में जेल निरूद्ध चुके है।
गिरफ्तार आरोपी
01. चंदन चेलक पिता झुमका चेलक उम्र 19 साल निवासी ब्लॉक 33 मकान नंबर 16 बी.एस.यू.पी. कालोनी कचना थाना खम्हारडीह रायपुर।
2. विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक।