रायपुर। रायपुर सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर जनता से जुड़े अहम मुद्दे पर पहल की है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि आगामी 5 नवंबर को राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित भारतीय वायुसेना के भव्य एयर शो में रायपुर की आम जनता और विद्यार्थियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
Rohit Tomar : फरार सूदखोर तोमर बंधुओं की अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज
जनता और युवाओं में बढ़ेगा देशभक्ति का उत्साह
बृजमोहन अग्रवाल ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि यह अवसर राज्यवासियों के लिए गौरव का क्षण होगा। ऐसे आयोजन से युवाओं और विद्यार्थियों में देशभक्ति और राष्ट्रभक्ति की भावना प्रबल होगी। सांसद ने कहा कि भारतीय वायुसेना के पराक्रम को करीब से देखने का अवसर लोगों को प्रेरित करेगा।
एयर शो को जनता के लिए खोला जाए
सांसद अग्रवाल ने सुझाव दिया है कि एयर शो के लिए जनता की एंट्री व्यवस्था की जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बन सकें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छत्तीसगढ़ के युवाओं में सेना और वायुसेना में सेवा देने की प्रेरणा भी मिलेगी।
राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर होगा भव्य आयोजन
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस का इस बार रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राजधानी रायपुर में कई भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें भारतीय वायुसेना का एयर शो प्रमुख आकर्षण रहेगा। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस आयोजन को जनसहभागिता वाला उत्सव बनाने का आग्रह किया है।


