बिलासपुर : कांग्रेस नेताओं के निष्कासन को लेकर बिलासपुर आई फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी की अभी जांच चल रही है कि अब जिला पंचायत चुनाव में भितरघात और खिलाफ में काम करने का आरोप लगा है। यह आरोप चुनाव में जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी शिवेंद्र कौशिक ने लगाया है। इस बार चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल गुट के नेता संगठन के निशाने पर हैं। नगरीय निकाय चुनाव में भितरघात और खुलाघात करने के आरोप में उनके करीबी व समर्थकों पर ही निष्कासन की कार्रवाई की गई है।
यही वजह है कि पूर्व सीएम के करीबी व उनके गुट के पार्षद के दावेदार बागी हो गए। वहीं, पार्षद के टिकट वितरण में संगठन पर जमकर मानमानी करने के आरोप भी लगे।